हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- बिवांर, संवाददाता। रास्ता में पानी फेंकने का विरोध करने पर सास ने दो बहुओं के साथ मिलकर युवती की पिटाई कर दी। हाथ में काटकर लहूलुहान कर दिया। पिता के साथ आई युवती ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी। बिवांर थाना के सायर गांव की युवती मालती पुत्री रामनारायण मौर्या ने थाना में तहरीर देकर बताया कि आने-जाने के रास्ता में पड़ोस की बोधो ने पानी लाकर फेंक दिया। जब उसने रास्ता में पानी न फेंक कर नाली में फेंकने की बात कही तो अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर उसकी दो बहू पिंकी व रोशनी ने आकर मारपीट की। तीनों ने मारपीट पर कपड़े फाड़ दिये। शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर बीच-बचाव किया। पिता के साथ आई युवती ने तीनों महिलाओं खिलाफ थाना में तहरीर दी है। एसआई प्रेम प्रकाश ने बताया कि युवती की तहरीर मिली है। जांच कर तीनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की ...