संभल, जुलाई 19 -- बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अजीमाबाद में शनिवार सुबह दो सगे भाइयों के आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रास्ते में पशु बांधने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। इस खूनी संघर्ष में बड़े भाई 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी। गांव अजीमाबाद निवासी फुलवारी पुत्र रामस्वरूप (75) ने अपने सगे भाई नाथू से रास्ते में पशु बांधने से मना किया था। इसी बात पर नाथू का बेटा महिपाल आगबबूला हो गया। शुरू में कहासुनी हुई, लेकिन मामला अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि महिपाल ने अपने ताऊ फुलवारी को ईंट मारकर घायल कर दिया। ईंट सीधे बुजुर्ग फुलवारी क...