रुडकी, मई 5 -- बुग्गावाला में सोमवार को रास्ते में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। बुग्गावाला निवासी ईसम सिंह ने बताया कि उसका गांव के एक व्यक्ति के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर पीड़ित ने स्टे ले लिया था। आरोप है कि रविवार की शाम दूसरा पक्ष स्टे के बाद भी रास्ते में दीवार बनाने लगा। जब उसको रोकने का प्रयास किया तो पीड़ित के साथ मारपीट की। आरोप है सोमवार की सुबह जब वह तहरीर देने जा रहा था रास्ते में रोककर फिर से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है। बुग्गावाला कोतवाली इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...