प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- बाबा बेलखरनाथ धाम,हिन्दुस्तान संवाद। दलित बस्ती के रास्ते में बाउंड्रीवॉल बनाने का काम होते देख लोग आक्रोशित हो उठे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने ग्राम सभा और आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की है। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के पूरे सुजात बस्ती से सटी आबादी की भूमि पर चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाई जाने लगी तो रास्ता बाधित होते देख लोगों में हड़कम्प मच गया। बिना नाप या पैमाइश के निर्माण का आरोप लगाते हुए लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीण निर्माण का विरोध करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य बंद कराया। लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने बंजर सहित गांव सभा की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। बस्ती के लोगों का कहना है कि अब तक वह इसी जगह से अपने जानवरों को लेकर आते जाते...