संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव निवासी एक युवक ने महुली थाने में तहरीर देकर गोपालपुर गांव निवासी तीन लोगों के खिलाफ गाली देने, मारने पीटने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। बारीडीहा गांव निवासी रामसिंह पुत्र इंद्रदेव ने महुली थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि मंगलवार की शाम चार बजे वह लोहारडांड़ी गांव निवासी गुड्डू पुत्र रामजीत के साथ पुल के पास खड़ा था। रास्ते में जसवंत पिकप खड़ाकर डीजे बजा रहे थे। रास्ते में पिकप खड़ाकर डीजे बजाने से मनाकर चला आया। जब शेरपुर रोड पर खड़े थे। उसी दौरान गोपालपुर गांव निवासी अवनीश चौहान व जसवंत कुछ अन्य गांव के अज्ञात लोगों के साथ आकर गाली व धमकी देते हुए मार पीट कर घायल कर दिए। इस पिटाई से गुड्डू का सर फट गया। महुली पुलिस ने बारीडीहा गांव निवासी ...