अमरोहा, अक्टूबर 11 -- गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गंगाचोली गांव में गंदगी और जलभराव के चलते ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। गांव के मुख्य रास्ते पर निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी जमा है। गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। जिसके चलते सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। बच्चों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। इस रास्ते से कई गांव के लोग गुजरते हैं। आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सत्यप्रकाश, मनीराम, चंद्र सिंह, सुनील कुमार, विनोद कुमार, सोनू, श्यौराज, करन सिंह, पतराम सिंह, किशन, खड़गवंशी, राजू व अशोक कुमार ने जिलाधिकारी से गांव में साफ सफाई करवाने और पानी ...