बागपत, मई 29 -- सिंघावली अहीर गांव की गलियों में जलभराव से प्रभावित है ग्रामीण। ग्रामीणों को बाहर आने जाने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और दुर्गंध की वजह से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द जल निकासी की मांग की है। गांव में पिछले दश दिनों से रास्ते में जलभराव व गंदगी है। रास्ते में रह रहे परिवार तो घर से बाहर निकलने को भी मजबूर है। गांव में बाजार से सामान लाने के लिए व अन्य कार्य के लिए भी ग्रामीणों को पानी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। जलभराव व कीचड़ की वजह से दुर्गंध और मच्छरों से ग्रामीण तंग आ चुके है। आए दिन बच्चे रास्ते से गुजरते हुए गंदे पानी में गिर भी गए है। लेकिन जल निकासी की समस्या का कोई समाधान नही निकल पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द रास्ते में जलभराव की निकासी की मांग की है।

हिं...