अमरोहा, अक्टूबर 16 -- रास्ते में जलभराव व गंदगी पसरी होने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। रास्ते की मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम झुंडी माफी के मुख्य रास्ते पर जलभराव के साथ ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके विरोध में ग्रामीण गुरुवार की सुबह इकट्ठा हुए तथा ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हर तरफ गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीं कई महीनों से सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने नहीं आया है। ग्राम प्रधान से इस समस्या का समाधान करने को...