अमरोहा, अगस्त 10 -- गांव के रास्ते में बारिश का पानी भरने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गांव में विकास कार्य नहीं कराए जाने का आरोप भी लगाया। समस्या से जल्द निजात दिलवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव बैरमपुर के रास्ते पर बारिश का पानी भरा है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पानी की उचित निकासी नहीं होने की वजह से रास्ते में बारिश का पानी भर रहा है, जो कई दिन तक जमा रहता है। जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से पानी की निकासी करवाने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं करवाए जाने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शन कर जल्द जलभराव से निजात दिलवाने की मांग की। इस दौरान गुड्डी, रेशमिया, जसवीर, प्रेम...