रुडकी, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में राह चलती युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीड़िता के परिजनों ने रविवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दीवाना सिंह उनकी पुत्री के साथ रास्ते में आते-जाते छेड़छाड़ करता है। युवती के मना करने पर भी आरोपी बाज नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार रात दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...