बरेली, जुलाई 21 -- फरीदपुर। रास्ते में घोड़ी बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने फायरिंग करते हुए पथराव किया। सोशल मीडिया पर फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में तमाम लोग पथराव करके फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक फरीदपुर के कस्वाबान के तौफीक अहमद के घर से बाहर गली में घोड़ी बंधी हुई थी। रविवार को देर शाम लाइन पार मठिया के श्याम प्रताप उर्फ नन्हे गली से निकल रहे थे। घोड़ी ने उन्हें लात मार दी। नन्हे को मामूली चोट आई।जिसके बाद उन्होंने विरोध किया। श्याम प्रताप उर्फ नन्हे ठाकुर और तौफीक अहमद के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। आरोप है श्याम प्रताप सिंह ने अपने अन्य साथियों को ...