मधुबनी, अप्रैल 29 -- बेनीपट्टी। शिवनगर गांव वार्ड 9 के भटु झा ने थाने में आवेदन देकर राजा झा,रवि झा व एक अन्य पर पैसा छीनने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करायी है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह साढ़े सात बजे वे दूध लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते पर तीनों आरोपितों ने उन्हें रोक लिया और पैसा छीनने लगे। मना करने पर तलवार निकालकर चलाने लगे, जिसके दौरान चार बार उनके सिर पर लगा। फिर वे देशी कट्टा निकालकर फायरिंग करने लगे। जब गांव वालों ने देखा तो तीनो वहां से भाग निकला। आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...