फतेहपुर, जुलाई 11 -- फतेहपुर, संवाददाता। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी युवक के साथ गांव के ही दो लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव निवासी राहुल पुत्र उमेश रैदास ने थाना गाजीपुर में दी गई तहरीर में बताया कि नौ जुलाई की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह जंगल से जानवर लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के बाहर बगिया के पास पहले से मौजूद संदीप व उसके पिता राजाराम ने उसे रोक लिया और बेवजह गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राहुल के कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...