बलिया, अप्रैल 28 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के अगऊर गांव में शनिवार की रात कुछ लोगों ने रास्ते में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो भाईयों समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है। अगऊर निवासी 21 वर्षीय सुंदरम मिश्र ने पुलिस को बताया है कि रात करीब पौने आठ बजे पड़ोस की जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला के लिए खाना लेकर बाइक से जा रहा था। इसी बीच रास्ते में शुभम मिश्र व शिवम मिश्र पुत्रगण संतोष मिश्र तथा संदीप मिश्र ने घेर लिया। आरोप लगाया है कि गाड़ी के रुकते ही उन्होंने पीछे से पीठ पर चाकू मार दिया। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे हमलावर भागने में कामयाब हो गये। लोगों ने घायल को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। इस ...