मधुबनी, नवम्बर 5 -- हरलाखी,एक संवाददाता। रास्ते में घेरकर लोगों से मारपीट व लूटपाट करने के मामले में हरलाखी थाना की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के हरसुवार धपहरटोल के बीच कुछ उपद्रवियों ने गांव से दिल्ली जा रहे एक युवक के साथ मारपीट व लूटपाट किया था। सुखबासी गांव निवासी पीड़ित युवक केशरी नंदन ने हरसुवार गांव के निवासी सर्वजीत ठाकुर उर्फ गणेश व रविन्द्र झा उर्फ मुन्नू समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक दिल्ली जाने के लिए अपने गांव से टोटो रिक्शा पर स्टेशन के लिए निकला। हरसुवार गांव में आरोपितों ने टोटो रिक्शा को घेरकर युवक से रंगदारी देने की मांग की। युवक ने विरोध किया तो आरोपितों ने युवक व टोट...