एटा, सितम्बर 16 -- दवाई लेने जा रहे बाइक सवार बहन, दो भाइयों को रास्ते में आरोपियों ने घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान चेन, नकदी कहीं गिर गए। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले में तहरीर दे दी गई है। थाना जसरथपुर के गांव नगला चिठियन निवासी सचिन भाई नितिन, बहन रूबी के साथ बाइक से अलीगंज बहन को दवा दिलाने मंगलवार सुबह जा रहे थे। आरोप है कि गांव से कुछ दूर पहुंचे। आरोप है कि गांव जटौराभान के ही चार लोगों ने घेर लिया और रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई, बहन घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। आरोप है कि झगड़े के दौरान रूबी की सोने की चेन, बाइक की चाबी, एक भाई के 11 हजार रुपये गिर गए है। एसओ जसरथपुर ...