बलिया, जून 8 -- बैरिया। इलाके के टेंगरही निवासी 28 वर्षीय प्रवीण पांडेय ने कुछ लोगों पर रास्ते में घेरकर हमला करने तथा पैसा लूटने का अरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है जिसकी तहकीकात की जा रही है। युवक ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम बैरिया बाजार से दवा खरीदकर बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच निर्माणाधीन ग्रीनफिल्डे-वे के पास पहले से मौजूद कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर लिया। आरोप लगाया है कि हमलावर 26 सौ रुपये लूटकर फरार हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...