पीलीभीत, अगस्त 2 -- माधोटांडा। रास्ते में घेरकर कुछ लोगों ने एक ग्रामीण की पिटाई कर दी। तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से ग्रामीण घायल हुआ तो जेब में रखी नगदी भी छीन ली। शोर शराबा होने पर आए लोगों ने उसको बचाया। पुलिस ने इसमें चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव भैरव खुर्द के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह वर्मा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 29 जुलाई की रात 8 बजे उसके पापा गांव के रंजीत को सकरिया छोड़कर वापस आ रहे थे।गांव के चौराहे पर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया।बोले की नेतागिरी निकाल देंगे। आरोप है कि एक ने उसके पिता का गिरहवान पकडते हुए सीने पर तमंचा रख दिया और मारपीट करने लगा।अन्य लोगों ने लाठियां और लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी।यह देखकर गंगाराम,मुकेश,अशोक,अरविंद कुमार ...