पीलीभीत, अप्रैल 24 -- दुकान से सामान लेकर घर वापस जा रहे एक ग्रामीण को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर पीट दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नदहा के रहने वाले रवि सिंह मंगलवार को शाम सात बजे पडोस की दुकान से समान लेकर वापस आ रहा थे। रास्ते में खडे मानसिंह,भानूप्रताप सिंह पुत्रगण धनपाल सिंह तथा अजीत सिंह पुत्र अनगपाल सिंह और बृजपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह ने घेर कर लाठी डन्डों,बंका आदि से मारने लगे। किसी तरह से ग्रामीण ने अपनी जान को बचाया। इसके बाद घर जाकर जानकारी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...