पीलीभीत, अगस्त 19 -- माधोटांडा। रास्ते में गिरे पानी को लेकर उपजे विवाद में दूसरे समुदाय के लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। यही नहीं जाने से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव करेलिया के रहने वाले पृथ्वी सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री छत पर पानी से खेल रही थी। पानी छिटक कर उसके पास में रहने वाले भाई कुंवरपाल के रास्ते में गिर गया। आरोप है कि पडोसी की पत्नी गाली गलौज करने लगी। पत्नी रीना देवी ने विरोध किया तो पिटाई की गई। पुलिस ने तहरीर पर फूलबी, निसार अहमद और ग्यास अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...