गोरखपुर, जुलाई 11 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर इलाके के जंगल तिनकोनिया नंबर एक निवासी एक शख्स का रास्ते में मोबाइल फोन गिर गया। दो दिन के अंदर किसी ने उनके खाते से ढाई लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित कुछ दिन बाद बैंक पहुंचे तब रुपये निकलने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। शाहपुर पुलिस ने दो महीने बाद गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जंगल तिनकोनिया नंबर एक निवासी छोटेलाल विश्वकर्मा दो मई को पादरी बाजार किसी काम से गए थे। इस दौरान रास्ते में उनका मोबाइल फोन गिर गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वह कुछ दिन बाद बैंक से रुपये निकालने पहुंचे तो उनके खाते से ढाई लाख रुपये निकलने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...