संभल, जुलाई 13 -- किरारी बिजली घर से जुड़े गांव चंदनकटी मौजा में रविवार को बिजली का पोल टूट कर रास्ते में गिर गया। गनीमत रही उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। पोल टूटने से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। गांव चंदनकटी मौजा में रविवार को बिजली का पोल टूट कर रास्ते में गिर गया। ग्रामीणों ने लाइन मैन व बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन गांव कोई नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की अनदेखी की वजह से हादसा होने से बाल बाल बच गया। सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बिजली विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान मुनेन्द्र पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, रामपाल सिंह, सोमपाल सिंह, मनोज कुमार, राधा चरण, कल्याण सिंह, रमेश मौजूद ...