गोरखपुर, अगस्त 28 -- खोराबार। खोराबार निवासी विवेक कुमार की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने बुधवार की देर-रात गांव के सूरज उर्फ चाड़ी पुत्र खूबलाल पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। विवेक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 7 बजे घरेलू सामान खरीदने के लिए वह दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में सूरज उर्फ चाड़ी ने मुझे गाली दी। विरोध करने पर वह बगल में रखे शटरिंग के कील लगे पटरा से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सिर में गम्भीर चोट आ गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...