गोरखपुर, मई 26 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के कुंजलगढ़ गांव में रास्ते में गाड़ी खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर दो परिवारों में जमकर लाठी, डंडे, ईंट पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के कुंजलगढ़ गांव निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि तीन भाइयों के बंटवारे में रास्ता छोड़ा गया है। सड़क के किनारे मकान में रह रहे रमाकांत दो भाईयों के रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर अवरूद्ध कर देते हैं। शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक से आए और बाइक भी रास्ते में खड़ी कर दिए। आरोप है कि मना करने पर आमादा फौजदारी हो गए। रमाकांत, इन्द्रावती, पूजा, कुमकुम व मनीष लाठी डंडा लेकर मारने लगे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे ईंट पत्थर चले, जिसमें रम...