नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के जलपुरा गांव में रेस्टोरेंट के सामने खड़ी गाड़ी हटाने के विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आईं। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जलपुरा में अरविंद राणा का रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी खड़ी थी। मनोज ने अरविंद से गाड़ी हटाने के लिए कहा। गाड़ी हटाने में देरी होने पर मनोज और उसके अन्य साथियों ने अरविंद के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होती देखकर अरविंद पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आईं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प...