नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव की गली में तिरछी खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहने पर युवक पर हमला कर मारपीट की गई। पीड़ित ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक भगवन्तपुर छातंगा गांव के रहने वाले रिंकू ने शिकायत की कि वह गुरुवार की शाम तहसील से कार में सवार होकर अपने घर आ रहा था। वह जैसे ही अपने गांव में घुसा गली में एक गाड़ी तिरछी खड़ी थी। रिंकू ने गाड़ी में सवार लोगों से उसे साइड में करने के लिए कहा। आरोप है कि उन्होंने गाड़ी साइड करने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने रिंकू को बुरी तरह पीटा। ग्रामीणों ने उसको बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सचिन, कैलाश, नीरज...