हापुड़, दिसम्बर 22 -- धौलाना तहसील क्षेत्र में सोमवार को गांव बासतपुर में निजी कंपनी को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए गांव के रास्ते पर लगाए गए विद्युत खंभों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। संकरे ग्रामीण मार्ग पर खंभे खड़े किए जाने से किसानों और ग्रामीणों को खेतों तक आने-जाने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण पिलखुवा स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी उचित सर्वे और ग्रामीणों से परामर्श किए ही गांव के मुख्य मार्ग पर विद्युत खंभे लगा दिए गए हैं। यह रास्ता किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी मार्ग से ट्रैक्टर, ट्रॉली, थ्रेशर सहित अन्य कृषि यंत्र खेतों तक ले ज...