रुडकी, नवम्बर 14 -- दरियापुर दयालपुर निवासी वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चचेरा भाई नदीम अपनी कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने की बात कहने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने नदीम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और थाने पहुंचकर प्रियांशु, गौरव, सौरव, लोकेंद्र, नीटू और दिव्यांश निवासी दरियापुर दयालपुर के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने वसीम की तहरीर पर छह नामजद युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...