बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती। बस्ती रोडवेज डिपो के बेड़े में तमाम बसें जर्जर और अनफिट हाल में हैं। ये बसें सड़क पर चलते-चलते कब खराब होकर खड़ी हो जाएं कहना मुश्किल हो गया है। कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को जब, बस्ती डिपो की बस महज 100 कदम चलते ही बीच सड़क पर खराब हो गई।बस्ती डिपो की बस संख्या यूपी-53 डीटी 7415 डिपो परिसर से सुबह नौ बजे सवारी भरकर कानपुर के लिए निकली थी। परिसर से 100 कदम आगे बढ़ी ही थी तभी एक्सल टूट गया। इससे बस वहीं खड़ी हो गई। रास्ते में बस खड़ी होने के कारण जाम लग गया। लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थी। इसके बाद उसमें सवार यात्री, परिचालक समेत अन्य लोगों ने बस को धक्का लगाया। धक्का लगाने के बाद भी बस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसके बाद रोडवेज ने बस को टोचन करके खींचकर कार्यशाला में पहुंचाया। इसके बाद जाम से छुटकारा मिला। बस मे...