मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरी में रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटवाने को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने किसान पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गांव चांदसमंद निवासी सुनील पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि गत 13 दिसम्बर को अपने खेत से बैल बुग्गी लेकर घर की ओर जा रहा था। गांव के समीप पहुंचा तो रास्ते में खडी गाडी को हटाने के लिए कहा। गाड़ी चालक ने हटाने के बजाए गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज के दौरान बैल बुग्गी लेकर आगे की ओर चला तो गाडी में साइड लग गई। जिसके बाद चालक ओर उसके साथ तीन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों से जान बचाकर भागा तो उसके पीछे दौड़ पड़े। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ। घायल का उपचार सरकारी...