बागपत, सितम्बर 16 -- बावली और महावतपुर के ग्रामीण सोमवार की देर राम आमने-सामने आ गए। रास्ते में कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुआ विवाद बड़ा रूप लेते बाल-बाल बच गया। बावली के लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। उधर, महावतपुर के भी सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कूडे को सड़क से हटवाया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ। दअरसल, महावतपुर के एक ग्रामीण ने सोमवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली में कूड़ा भरकर बावली गांव की देसू पट्टी के मुख्य रास्ते पर डाल दिया। इस बात की जानकारी होने पर देसू पट्टी के लोगों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए। आरोप लगाया कि साजिश के तहत महावतपुर के ग्रामीणों ने ऐसा किया है। उन्होंने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया। बावली के किसानों के जमा होने की सूचना पर महावतपुर के भी सैकड़ों लोग हाईवे पर प...