बदायूं, सितम्बर 25 -- उघैती। बीच रास्ते में कुर्सी डालकर बैठे लोगों को टोकना युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने टोकने पर युवक को जमकर पीटा। दबंगों द्वारा हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला थाना क्षेत्र के गांव लौथर का है। गांव निवासी गौरव सिंह पुत्र कुंवर पाल ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि वह अपने ट्यूबल से घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में ही गांव के योगेश्वर पुत्र दामोदर, हरनन्दन और प्यारेलाल पुत्र दामोदर आमने-सामने कुर्सी डालकर बैठे थे। बीच में योगेश्वर खड़ा था। पीड़ित युवक ने रास्ता रोकने की वजह पूछी, तो आरोप है कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसकी मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित युवक किसी तरह छूटकर घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़ित ने ...