बरेली, नवम्बर 18 -- नवाबगंज। एक दबंग ने रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा डाला। शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और सम्पूर्ण समाधान दिवस में होने के बाद नगरपालिका परिषद की टीम ने हल्का लेखपाल की मौजूदगी में अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया। मोहल्ला बहोर नगला में दबंग ने रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर वहां पक्की दीवार बना डाली। शिकायत मोहल्ले के ही दीपक मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराने के साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में की थी। सोमवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने हल्का लेखपाल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण को हटवाया। इसमें लेखपाल विजय कुमार, नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी अमर सिंह, सुरेन्द्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...