प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के बेनीपुर गांव में मंगलवार रात रास्ते में कार खड़ी करने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं। इससे उधर से गुजर रहे कार सवार दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक अन्य पर स्कार्पियों चढ़ाने का प्रयास किया गया। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष के भी तीन लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। पुलिस निगरानी में उनका इलाज हो रहा है। बेनीपुर निवासी 28 वर्षीय शैलेंद्र पांडेय मंगलवार रात 10.40 बजे कार से नगर कोतवाली के गोंड़े गांव से आंवाल खाद्य पदार्थ खऱीदकर लौट रहे थे। शैलेंद्र के घर से पहले अनिल तिवारी के घर सामने रास्ते में दो कार खड़ी होने से वह आगे नहीं जा सके। शैलेंद्र के एतराज करने पर अनिल के घर वालों से विवाद हुआ। आरोप है कि अनिल औऱ उनके घर पर मौजूद ल...