भभुआ, अगस्त 25 -- नदी घाट जाने वाले रास्ते में फेंका जा रहा है घरों से निकलनेवाला कचरा अब वार्ड की स्वच्छता समिति के लोग भी ग्रामीणों को नहीं कर रहे जागरूक (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुवरा नदी के घाट तक जाने वाले रास्ते में कचरा फेंकने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रास्ते से होकर लोग शिव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए प्रतिदिन आते-जाते हैं। इस कचरे के ढेर में गाय, भैंस, कुत्ते व सुअर अपना भोजन तलाशते दिखते हैं। इससे कचरा रास्ते में फैल जाता है और श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी होती है। श्रद्धालुओं दिनकर पांडेय का कहना है कि पंचायत चुनाव लड़ने के दौरान प्रत्याशी ग्रामीणों से साफ-सफाई, विकास, प्रकाश, सड़क की व्यवस्था के बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन, लोगों को कभी भी रास्ते से दूर कचरा फेंकने के ल...