अमरोहा, अक्टूबर 11 -- रास्ते में खड़े होकर आने जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के इंदिरा चौक पर शुक्रवार को युवक खड़ा होकर आने जाने वाली युवतियों व महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था। आरोप है कि उसने कुछ महिलाओं से छेड़छाड़ भी की। सूचना मिलने पर पहुंची एसआई कृष्णा दाहिमा ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। एसआई ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खाईखेड़ा गांव निवासी शोभित है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...