गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। कांवड़ मेला की वजह से सोमवार को मरीज को एमएमजी अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। केवल 1458 मरीज ही उपचार कराने अस्पताल पहुंचे। वहीं, मरीजों की परेशानी को देखते हुए सोमवार को लगने वाले दिव्यांग कल्याण बोर्ड को स्थगित कर दिया गया। अब दिव्यांगों के लिए बोर्ड शुक्रवार को बैठेगा। एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों में अस्पताल में दो हजार से 2500 मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ 1458 मरीज ही इलाज कराने पहुंचे। रास्तों के बंद होने के कारण कई मरीजों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया था। रास्ते बंद होने की वजह से काफी मरीज को वापस लौटना पड़ा। सोमवार को अस्पताल का मुख्य गेट प्रशासन ने बंद कर दिया। इसके कारण काफी मरीज गेट बंद देखकर वापस ल...