उत्तरकाशी, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी में मलबे में फंसे लोगों के जीवन पर एक एक पल काफी भारी गुजर रहा है। बंद रास्तों के कारण प्रशासन को राहत पहुंचाने में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बीआरओ और लोनिवि अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग खुलवाने के निर्देश दिए हैं।रेस्क्यू टीम को हो रही काफी दिक्कत आपदा की सूचना मिलते ही रेस्क्यू आपरेशन की टीम उत्तरकाशी आगे रवाना होने लगी तो करीब आठ किलोमीटर आगे नेताला में बारिश में आए मलबे ने रोक दिया। काफी देर मशक्कत करने के बाद देर शाम नेताला मार्ग खुल पाया था। उसके बाद भटवाड़ी और झाला के पास भी जगह जगह मलबा आने की वजह से यातायात बाधित था। इस बीच क्षेत्र संचार सेवाएं और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने ने भी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। दून में अपराह्न प्रभारी मुख्य सचिव आरके सुधांशु ने राज...