गंगापार, जून 26 -- मंडलायुक्त के आदेश पर गुरुवार को एसडीएम मेजा मेजा के पकरी सेवार गांव की निषाद बस्ती पहुंच गए। एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय व कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय के साथ पहुंचे एसडीएम को देख निषाद बस्ती में हड़कम्प मच गया। बस्ती के लोग भारी पुलिस बल देख हैरान हो गए। वह सबसे पहले सेवार गांव के प्राणनाथ निषाद उर्फ परानू के घर पहुंच गए, जिस समय एसडीएम प्राणनाथ के घर पहुंचे प्राणनाथ व उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे। एसडीएम ने उपस्थित लोगों के सामने कहा कि उनसे बोले कि सरकारी रास्ते से घर तत्काल खाली कर दें अन्यथा कि स्थिति में प्रशासन खुद घर गिरवा देगा। यहां के बाद वह बस्ती के अन्तिम छोर तक गए, सड़क समस्या देखी, बताया कि रास्ते पर कई लोगों ने अपना घर बनवा रखा है, यदि वह अपना घर नहीं हटा लेते तो प्रशासन खुद घर गिरवा देगा। बस्ती के लोगों ने ...