मऊ, अगस्त 14 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक कोपा कोहना दक्षिणी में रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को बुधवार को प्रशासन ने हटवा दिया। यह कार्रवाई अधिशासी अधिकारी डा.छोटेलाल तिवारी के नेतृत्व में, उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर की गई। मोहल्ला हकीमपुरा निवासी मोहम्मद हारून पुत्र अब्दुल जब्बार ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसी मोहल्ले के अरशद, जावेद ,अजमल पुत्र गण कमाल अख्तर ने रास्ते पर घर बनाकर कब्जा कर लिया है। इस पर मोहम्मद हारून ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी सदर ने नगर पंचायत प्रशासन और राजस्व विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बुधवार को राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी डॉ.छोटेलाल तिवारी, लेखपाल राजेश कुमार सिंह, विवेक ...