चमोली, अगस्त 23 -- उत्तराखंड अभी उत्तरकाशी के धराली की त्रासदी से उबर ही रहा था कि बीती रात चमोली जिले में बादल फटने की घटना ने फिर प्रदेशवासियों को संकट में डाल दिया है। शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आसमानी आफत में दो लोगों के फंसे होनी की खबर है तो वहीं इस आपदा ने जिले का काफी नुकसान भी कर दिया है। घटना के बाद, जिला प्रशासन, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), और पुलिस की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। चमोली हादसे से जुड़े बड़े अपडेट्स...1. झील में जाने के लिए राफ्ट का इस्तेमाल डीएम (जिलाधिकारी) प्रशांत आर्य इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि झी...