बलिया, सितम्बर 24 -- यूपी के बलिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रास्ते पर जमा पानी में गिरे तार की वजह से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस को दोनों की लाश को कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। वहीं, डीएम ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां (चैन छपरा) के रहने वाले हेड कांस्टेबल हरेराम यादव में गोरखपुर में तैनात हैं। जीराबस्ती ग्राम पंचायत की नई बस्ती में मकान बना रखे हैं। यहां उनका परिवार रहता है। उनकी दो बेटियां 15 वर्षीय अल्का कक्षा 9 और 12 वर्षीय आंचल कक्षा सातवीं में सेंट जेवियर्स स्कूल (धरहरा) में पढ़ती थीं। बुधवार को छुट्टी के बाद दोनों बस से वापस लौटीं। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर...