गौरीगंज, जुलाई 28 -- अमेठी। संवाददाता गांव के रास्ते पर जलभराव होने पर आक्रोशित सैदपुर मजरे नुवांवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। बीडीओ द्वारा एक माह के अंदर रास्ता बनवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। सैदपुर के ग्रामीण रास्ते को लेकर धरना प्रदर्शन तथा मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी गांव में ही दे रहे थे। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही थी। सोमवार को तेज बरसात हुई तो रास्ते में पानी भर गया। आवागमन बाधित होने पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीण इकट्ठे होकर ब्लॉक परिसर पहुंचे। वहां पर गेट पर बैनर बांधकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण अफजल खान, निखिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, अनिल दुबे, शिवम, समीर आदि लोगों ने बताया कि उनके गांव से निकलने का एक ही मार...