बागपत, जुलाई 1 -- दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में वृद्ध महिला की मौत हो गई। शमशान घाट वाले रास्ते पर जल भराव होने के कारण शव को डेढ़ किमी. दूर का सफर तय कर शमशान घाट लाया गया। तालाब ओवरफ्लो के कारण वर्षा का पानी रास्ते पर भरा हुआ था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया निवासी राजपाल की पत्नी राजकली 75 वर्ष की सोमवार को मौत हो गई थी। कस्बे से बाहर निकलकर शमशान घाट से मात्र 200 मीटर तक रास्ता खराब है। रास्ते पर तालाब ओवरफ्लो होने के कारण जल भराव बना हुआ है। जिसके चलते वृद्व महिला राजकली के शव को शमशान घाट तक ले जाने के लिए दूसरे रास्ते से करीब डेढ़ किमी. की दूरी तय कर ले जाया गया। इसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले की वीडिय...