बाराबंकी, नवम्बर 25 -- बाराबंकी। शहर के ककरहिया के जसवंतनगर में जान जोखिम में डालकर नन्हें मुन्ने बच्चे स्कूल पढ़ने जाने के लिए विवश हो रहे हैं। यहां पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मोहल्ले की सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है। इस रास्ते जैसे तैसे बच्चे आने जाने को विवश हैं। उधर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सीवर का पानी पाइपों के माध्यम से घरों की टंकियों में जा रहा है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। आईजीआरएस पर शिकायत करने के बाद कभी कभी नपा कर्मी मौके पर पहंुचकर खाली पड़े दूसरे के प्लाट में गड्ढा खोदकर पानी बहा कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर ले रहे हैं। जलभराव होने से मच्छरों का आतंक अलग से फैला हुआ है। शहर के ककरहिया के जसवंत नगर मोहल्ले में जाने वाले रास्ते पर पिछले कई माह से सीवर का पानी बह रहा है...