मथुरा, अगस्त 19 -- मिश्रित आबादी वाले निकासा क्षेत्र में रास्ते में गेट लगाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की ओर से कांच की बोतलें और पत्थर भी बरसाए गए। घटना में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। नगर के निकासा स्थित मीट गली निवासी जाहिद पुत्र फारूख अपने नौहरे के बराबर में गेट लगा रहा था। जैसे ही मामले की जानकारी पडोसी महफूज पुत्र हाजी नजीर को हुई, तो उसने सरकारी गली पर कब्जा करने का विरोध करना शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष का कहना था कि गेट लगाकर आम रास्ता बंद किया जा रहा है। दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी। विवाद के बीच दोनों पक्षों क...