मऊ, अगस्त 7 -- पूराघाट। कोपागंज से कसारा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की रात में पेड़ गिर गया था। जिसे दो दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने इस पेड़ को रास्ते से नहीं हटाया। जिससे आवागमन में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब रास्ते पर गिरे पेड़ को हटवाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब मौसम के बीच मंगलवार की रात में सड़क किनारे खड़ा काफी पुराना पेड़ अचानक पेड़ पर गिर गया। संयोग अच्छा था कि रात का समय होने से आवागन नहीं था। नहीं तो इस पेड़ की चपेट में आकर राहगीर घायल हो सकते थे। बताया कि दो दिन बीतने के बाद भी इस पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई। ऐसे में इधर से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना ...