मऊ, जुलाई 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खुशामदपुर दलित बस्ती में बरसात के इस मौसम में हल्की सी बारिश से गांव में आने जाने वाले कई रास्तों पर जलजमाव की स्थिति बन जा रही है, जिससे गांव के स्कूली बच्चे, बुजुर्ग महिला, पुरुष एवं वाहन चालक, साइकिल सवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी इस बाबत किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की। खुशामदपुर दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से हर बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ती है। हाल ये है कि हल्की बारिश के बाद गांव के सभी रास्ते पर कीचड़युक्त जलजमाव हो जा रहा है, जिससे होकर आना-जाना काफी मुश्कि...