बलिया, सितम्बर 14 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते में कीचड़ के बीच रविवार की सुबह एक अज्ञात करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में ले लिया। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सिर से खून निकलने के चलते लोगों को हत्या का अंदेशा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और पहचान के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। इलाके के नसीरपुर मठ के लोग तड़के गांव से बाहर निकले तो रास्ते पर वाहनों के आने-जाने से बने गड्ढ़ें में जमा पानी के बीच कीचड़ से सने युवक के शव पर उनकी नजर पड़ी। बात जंगल की आग की तरह फैल गयी लिहाजा लोगों की भीड़ जुट गयी। खबर मिलते ही महज डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी कोरंटाडीह के जवान भी पहुंच गये। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले से अधिकारियो...