लखनऊ, मार्च 9 -- लखनऊ। कांटे बिछा कर आम रास्ता बंद कर रहे दबंग ने विरोध करने पर एक युवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हुई। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। नगराम इलाके के पतौना मजरा देवीखेडा निवासी गुड़िया पुत्री बेचालाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की सुबह उसके परिवार के लोग काम से बाहर चले गए थे। वह घर में अकेली थी। इसी बीच उसके पड़ोस रहने वाला चंद्रमोहन यादव कांटे डाल कर आम रास्ता बंद करने लगा। यह देखकर उसने विरोध किया तो आरोपी ने गालियां देते हुए उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बचाव में उसने हाथ आगे किए तो उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए। उसका शोर सुनकर जब पड़ोस के अन्य लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारन...